SSC CGL Kya Hai, Full Form, Post, Salary, Age, Syllabus, Pattern

SSC CGL-related FAQ’s

SSC CGL Exam – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानिकि SSC द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संगठनों में ग्रुप B व C के अधिकारियों की भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा यानिकि सीजीएल एग्जाम (SSC CGL Exam) का आयोजन कराया जाता है| एसएससी सीजीएल एग्जाम को लेकर अभ्यर्थियों के मन में बहुत सारे सवाल होते हैं| तो आज के इस पोस्ट मे SSC CGL की परीक्षा से सम्बंधित अभ्यर्थियों द्वारा पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को कवर किया गया है| तो अगर आप SSC CGL एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या भविष्य में करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़िए|

Must Read – SSC CGL 2022 Tier 1 GK Analysis

प्रश्न – एसएससी सीजीएल (SSC CGL Exam) का पूरा नाम क्या है?

उत्तर – एसएससी सीजीएल का पूरा नाम “स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल” एग्जाम है|

प्रश्न – SSC CGL Exam क्या होता है?

उत्तर – SSC CGL, SSC द्वारा स्नातक स्तर पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संगठनों में ग्रुप B व C के अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजत क्या जाने वाला एग्जाम है|

प्रश्न – SSC CGL से क्या बनते हैं?

उत्तर – SSC CGL एग्जाम से विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संगठन जैसे – गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, रेल मंत्रलत, वित्त मंत्रालय, इनकम टैक्स, एनआईए, आईबी में ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, GST इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिट ऑफिसर आदि बनते हैं।

प्रश्न – एसएससी सीजीएल का एग्जाम कितने चरण में होता है?

उत्तर – SSC CGL परीक्षा चार चरणों में होती है – टियर 1, टियर 2, टियर 3 व टियर 4। मुख्य रूप से, टियर 1 व टियर 2 की परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं, जबकि टियर 3 में वर्णनात्मक पेपर आधारित परीक्षा होती है। SSC CGL टियर-4 एग्जाम एक कंप्यूटर स्किल टेस्ट है।

प्रश्न – CGL में कौन-कौन सी नौकरियाँ आती हैं?

उत्तर – SSC CGL Exam के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संगठन जैसे – गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, रेल मंत्रलत, वित्त मंत्रालय, इनकम टैक्स, एनआईए, आईबी में ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, GST इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट, अपर डिवीज़नल क्लर्क, ऑडिटर, जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिट ऑफिसर की नौकरियाँ आती हैं।

प्रश्न – सीजीएल की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर – प्रत्येक पद के लिए सैलरी के ग्रेड में अंतर होता है| जैसे एसएससी सीजीएल (SSC CGL Exam) में सबसे कम ग्रेड पे 2400 व अधिकतम 4800 होता है| इन हैण्ड मिलने वाली सैलरी भी शहरों के अनुसार अलग-अलग होती है| अगर हम राजधानी दिल्ली की बात करें तो एसएससी सीजीएल में अलग-अलग पद के लिए इन हैण्ड सैलरी लगभग 40000 से 75000 रुपये के बीच होता है| इन हैण्ड सैलरी में मंहगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, यात्रा भत्ता, आदि के विभिन्न भत्ते भी शामिल होते हैं|

प्रश्न – क्या एसएससी सीजीएल (SSC CGL Exam) में कोई इंटरव्यू है?

उत्तर – बिल्कुल नहीं, एसएससी सीजीएल एग्जाम के किसी भी पद के लिए इंटरव्यू या साक्षात्कार नहीं होता है।

प्रश्न – एसएससी सीजीएल (SSC CGL Exam) के लिए आयु-सीमा क्या है?

उत्तर – एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक पद के लिए निम्नतम आयु और उच्चतम आयु की सीमा अलग-अलग होती है। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 10वीं/12वीं प्रमाणपत्र में उल्लिखित आयु के अनुसार ही किया जाता है|

प्रश्न – सीजीएल में हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर – सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 165 से. मी. से कम नहीं होनी चाहिए एवं पहाड़ी और आदिवासी उम्मीदवारों के लिए लंबाई 5 सेंटीमीटर की छूट का प्रावधान है। जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए हाइट 150 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए| हालाँकि कुछ पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए|

प्रश्न – SSC CGL Exam के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर – SSC CGL एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए यानिकि अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना आवश्यक है| यह SSC CGL 2023 परीक्षा के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता है।

प्रश्न – SSC CGL Exam के तहत सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है ?

उत्तर – SSC CGL परीक्षा के तहत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (Assistant Audit Officer सबसे अच्छी पोस्ट है।

प्रश्न – सीजीएल (SSC CGL Exam) का सिलेबस क्या होता है?

उत्तर – एसएससी सीजीएल का एग्जाम चार टियर में होता है| एसएससी सीजीएल टियर 1 के सिलेबस में 4 खंड होते हैं: रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स, अंग्रेजी और मात्रात्मक योग्यता| एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में अंग्रेजी व गणित विषय के प्रश्न शामिल होते हैं|

प्रश्न – किस SSC की सैलरी सबसे ज्यादा है?

उत्तर – एसएससी सीजीएल में सबसे अधिक सैलरी वाला पद असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर का होता है| यह 4800 ग्रेड पे का पद है तथा इसकी इन हैण्ड स्टार्टिंग सैलरी 75000 रूपये होती है|

प्रश्न – SSC में लड़कियों के लिए कौन-सी पोस्ट अच्छी है?

उत्तर – लड़कियों के लिए मुख्य रूप से फिल्ड जॉब की जगह ऑफिस जॉब को अच्छा माना जाता है| इसीलिए ज्यादातर लड़कियां एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने के बाद विदेश मंत्रालय या Central Secretariat Service (CSS) में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद को प्राथमिकता देती हैं।

प्रश्न – क्या लकड़ियों के लिए SSC CGL एक बेहतर कैरियर आप्शन है?

उत्तर – निश्चित तौर पर एसएससी सीजीएल लकड़ियों के लिए अच्छा कैरियर आप्शन है क्यूंकि यह एक सरकारी नौकरी है और एसएससी सीजीएल में इन हैण्ड सैलरी भी काफी अच्छी है|

प्रश्न – मैं SSC CGL Exam की तैयारी कहाँ कर सकता हूँ?

उत्तर – SSC CGL की तैयारी आप स्वयं से या किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग के द्वारा भी कर सकते हैं| SSC CGL के लिए आप ऑनलाइन क्लासेस को ज्वाइन कर सकते हैं और SSC CGL के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के साथ पढाई करें। पढ़े हुआ टॉपिक का सटीक नोट्स तैयार करें और उनसे बार-बार रिविजन करें। एसएससी सीजीएल मॉक टेस्ट दे और प्रश्नों को सॉल्व करें और साथ ही साथ पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें।

प्रश्न – SSC CGL Exam टियर 1 क्लियर करने के लिए कितने अंक चाहिए?

उत्तर – निम्न सारणी में SSC द्वारा CGL 2023 के लिए जारी टियर 1 परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स 2023 दिया गया है। अतः आप सभी नीचे दी गई तालिका में टियर 1 के लिए एसएससी सीजीएल कट ऑफ 2023 देख सकते हैं।

SSC CGL Exam Tier 1 Cut off 2023
CategoryAAO/ACOJSORemaining posts
General158.36114.27
EWS154.80169.35102.35
OBC152.92167.19114.27
SC137.54150.5589.08
ST131.03150.3277.57
OH128.5970.69
HH96.4540.00
PWD-Others72.7940.00
ESM40.00
VH40.00

प्रश्न – सीजीएल का सबसे ऊँचा पद कौन-सा होता है?

उत्तर – असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर 4800 वेतनमान के SSC सीजीएल का सबसे ऊँचा पद है|

प्रश्न – सीजीएल परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उत्तर – एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी आप सही रणनीति के साथ स्वाध्ययन या किसी कोचिंग दोनों की सहायता से कर सकते हैं|

प्रश्न – एसएससी सीजीएल के लिए कौन-सी बुक पढना चाहिए?

उत्तर – निम्न सारणी में दी गई बुक की सहायता से आप एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं|

गणित विषय के लिए पुस्तकें

 SSC CGL गणित के पुस्तकों का नामलेखक/ प्रकाशक का नाम
फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अर्थमेटिकराजेश वर्मा
एसएससी गणित 5800+किरण प्रकाशन

अंग्रेजी विषय के लिए पुस्तकें

SSC CGL अंग्रेजी के पुस्तकों का नामलेखक/ प्रकाशक का नाम
इंग्लिश फॉर जनरल कम्पटीशन वॉल्यूम 1नीतू मैम
ब्लैकबुक ऑफ़ इंग्लिश वोकैबनिखिल गुप्ता
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिशएसपी बख्शी
मिरर ऑफ कॉमन एरर्सएके सिंह
वर्ड पावर मेड ईज़ीनॉर्मन लुईस
SSC CGL प्रीवियस इयर क्वेश्चनएमबी प्रकाशन

रीजनिंग विषय के लिए पुस्तकें

एसएससी सीजीएल रीजनिंग के लिए पुस्तकों का नामलेखक/ प्रकाशक का नाम
मौखिक और गैर-मौखिक तर्क (Verbal and Non-Verbal reasoning)आरएस अग्रवाल

सामान्य जागरूकता के लिए बुक्स

SSC CGL सामान्य जागरूकता पुस्तकों का नामलेखक/प्रकाशन
ल्यूसेंट जीकेल्यूसेंट प्रकाशन
ब्लैकबुक फॉर जनरल अवेयरनेसनिखिल गुप्ता
किरण एसएससी सीजीएल सामान्य जागरूकता प्वाइंटर्सकिरण प्रकाशन

प्रश्न – क्या मैं 1 माह में एसएससी सीजीएल क्रैक कर सकता हूँ?

उत्तर – बिल्कुल नहीं, अगर आपका एजुकेशनल बैकग्राउंड अच्छा नहीं है तो आप 1 माह में एसएससी सीजीएल एग्जाम (SSC CGL Exam) को क्रैक नहीं कर सकते हैं| इसका मतलब यह भी नहीं है कि 30 दिनों में एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी करना असंभव काम है, लेकिन निश्चित रूप से अभ्यर्थी का एजुकेशनल बैकग्राउंड अच्छा होने चाहिए तथा विशेष तौर पर अभ्यर्थी का अंग्रेजी, गणित व रीजनिंग पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए|

प्रश्न – क्या सीजीएल का पेपर कठिन होता है?

उत्तर – निश्चित रूप से  अगर आपका शैक्षणिक बैकग्राउंड अच्छा नहीं है तो आपके लिए एसएससी सीजीएल (SSC CGL Exam) का पेपर बहुत कठिन होगा| परन्तु अगर आपने सही रणनीति, निरंतरता व कठिन परिश्रम के साथ तैयारी किया है तो आप आसानी से सीजीएल परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं|

प्रश्न – SSC CGL की परीक्षा में प्रत्येक वर्ष कितने छात्र शामिल होते हैं?

उत्तर – एसएससी सीजीएल भारत देश की एक कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है| इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या एसएससी के नोटिफिकेशन में घोषित सीट की संख्या के आधार पर तय होती है| औसतन हर साल 15-20 लाख अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल की परीक्षा में शामिल होते हैं|

प्रश्न – सीजीएल को पहले प्रयास में कैसे क्रैक करें?

उत्तर – अगर आप नीचे दिए गए स्टेप को सावधानी पूर्वक फॉलो करेंगे तो निश्चित ही आप पहले प्रयास में एसएससी सीजीएल की परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं|

1 – एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न को समझें और सिलेबस में दिए गए टॉपिक को भी अच्छे से समझ लें|

2 – एसएससी सीजीएल में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को देख कर यह समझ लें कि सीजीएल एग्जाम में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं|

3 – परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस व प्रीवियस ईयर क्वेश्चन्स पेपर देखने के बाद उपयुक्त अध्ययन सामग्री का चयन करें|

4 – तैयारी करने के दौरान नई चीजों को पढने के साथ रिवीजन भी करते रहें|

5 – सिलेबस को कवर करने के बाद टेस्ट सीरीज के साथ प्रैक्टिस करें|

6 – रीजनिंग, गणित व अंग्रेजी के प्रश्नों को हल करने के साथ उसमे एक्यूरेसी व स्पीड को बढ़ाने पर फोकस करें|

6 – नियमित अन्तराल पर अपनी गलतियों का विश्लेषण करें व उनमे सुधार के साथ अपनी कमियों को दूर करें|

प्रश्न – मुझे एसएससी सीजीएल की तैयारी कब शुरू करनी चाहिए?

उत्तर – हिंदी में एक कहावत है कि “जब जागो तभी सवेरा”| किन्तु अगर आपने एक बार एसएससी सीजीएल एग्जाम (SSC CGL Exam) को क्रैक करने का निर्णय कर लिया है, तो शीघ्र अति शीघ्र इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए|

प्रश्न – एसएससी सीजीएल में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर – एसएससी सीजीएल (SSC CGL Exam) में लड़कियों की हाइट 150 सेमी होनी चाहिए?

प्रश्न – क्या एसएससी सीजीएल यूपीएससी से ज्यादा कठिन है?

उत्तर – एसएससी सीजीएल व यूपीएससी एग्जाम दोनों ही भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है| हालाँकि दोनों परीक्षाओं का पैटर्न व पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार बिल्कुल अलग है| चूँकि यूपीएससी एग्जाम में एसएससी सीजीएल की तुलना में सीटें कम होने के कारण कम्पटीशन ज्यादा होता है| अतः हम यह कह सकते हैं कि एसएससी सीजीएल की तुलना में एसएससी एग्जाम कठिन होता है|

प्रश्न – क्या एसएससी सीजीएल के लिए कोचिंग जरुरी है?

उत्तर – नहीं, अगर आपने एसएससी सीजीएल एग्जाम (SSC CGL Exam) के पैटर्न, सिलेबस व प्रीवियस ईयर पेपर को देखकर अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में सक्षम हैं, तो कोचिंग की कोई आवश्यकता नहीं है|

इस आर्टिकल में एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL Exam) के सन्दर्भ में अभ्यर्थियों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को शामिल किया गया है| अगर फिर भी आपके एसएससी सीजीएल परीक्षा से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में पूछ सकते हैं|

SSC Official Website – Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!