SSC CGL Posts and Salary in Hindi Grade Pay, HRA, TA, DA

SSC CGL Posts Details with Salary

SSC CGL Posts and Salary – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानिकि SSC द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संगठनों में कुल 34 ग्रुप B व C पोस्ट के कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा यानिकि सीजीएल एग्जाम का आयोजन कराया जाता है| SSC CGL एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक व वरीयता के अनुसार पोस्ट प्राप्त होती है| SSC CGL एग्जाम में पद, सैलरी, पद के लिए योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग होती है| तो आज के इस आर्टिकल में SSC CGL की सभी पोस्ट्स, सैलरी (SSC CGL Posts and Salary) उनके ग्रेड पे, HRA, TA, DA के बारे में डिटेल को साझा किया गया है|

इसे भी पढ़िए – SSC CGL से सम्बंधित अभ्यर्थियों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न

SSC CGL Exam All Posts and Ministry

SSC CGL Posts and Salary – SSC CGL की परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है| जिसके माध्यम से एसएससी विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संगठन के लिए योग्य कर्मचारियों की नियुक्ति करता है| एसएससी सीजीएल की विभिन्न पोस्ट, सम्बंधित विभाग/मंत्रालय व उनके वर्ग का नाम निम्न सारणी में दिया गया है|

SSC CGL Posts and related Ministry/Department
क्र.सं.पद का नामसम्बंधित विभाग/मंत्रालयपद समूह का नाम
1.असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसरभारतीय ऑडिट & अकाउन्ट्स विभागसमूह बी
2.असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसरभारतीय ऑडिट & एकाउंट्स विभागसमूह बी
3.असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरकेन्द्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एएफएचक्यू, विदेश मंत्रालय व रेलवे मंत्रालयसमूह बी
4.असिस्टेंटअन्य मंत्रालय/विभाग/संगठनसमूह बी
5.इनकम टैक्स इंस्पेक्टरकेन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)समूह सी
6.GST या सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टरकेन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)समूह बी
7.प्रेवेंटिव ऑफिसरकेन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)समूह बी
8.एग्जामिनरकेन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)समूह बी
9.असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसरराजस्व विभागसमूह बी
10.इंस्पेक्टरसेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्ससमूह बी
11.सब इंस्पेक्टरसेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशनसमूह बी
12.जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसरसांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालयसमूह बी
13.स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टीगेटरभारत का रजिस्ट्रार जनरलसमूह बी
14.ऑडिटरसमूह सी
15.अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंटCGA, CGDA, CAGसमूह सी
16.वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA)केंद्र सरकार के मंत्रालय व विभागसमूह सी
17.टैक्स असिस्टेंटकेन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) व केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)समूह सी
18.अपर डिवीज़न क्लर्क्सभारत सरकार के मंत्रालय व विभागसमूह सी

SSC CGL Posts Pay-level Wise

SSC CGL Posts and Salary – SSC CGL एग्जाम को क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को उनके मार्क्स व वरीयता के आधार पर पे लेवल 8 (47600-151100) से लेकर पे लेवल 4 (25500-81100) के पद पर नियुक्त किया जाता है| नीचे दी गई सारणी में पे लेवल के अनुसार SSC CGL के पोस्ट्स की डिटेल को साझा किया गया है|

SSC CGL Posts Pay Level Wise
वेतन स्तर 8 (47600 से 151100 रूपये)
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसरअसिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर
वेतन स्तर 7 (44900 से 142400 रूपये)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरअसिस्टेंट
इनकम टैक्स इंस्पेक्टरसेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
प्रेवेंटिव ऑफिसरएग्जामिनर
असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसरसब-इंस्पेक्टर
वेतन स्तर 6 (35400 से 112400 रूपये)
सुपरीटेंडेंट/असिस्टेंटडिवीज़नल अकाउंटेंट
सब इंस्पेक्टर (NIA)जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टीगेटर
वेतन स्तर 5 (29200 से 92300 रूपये)
ऑडिटरअकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट
वेतन स्तर 4 (25500 से 81100 रूपये)
वरिष्ठ सचिवालय सहायकटैक्स असिस्टेंट
सब इंस्पेक्टर (CBN)अपर डिवीज़न क्लर्क्स
SSC CGL Posts and Salary

SSC CGL Posts and Salary – 7वें वेतन आयोग लागू होने के बाद एसएससी सीजीएल एग्जाम क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के आधार पर विभिन्न भत्तों सहित 25500 से लेकर 151100 रूपये तक की सैलरी दी जाती है| एसएससी सीजीएल एग्जाम सैलरी या पे लेवल के आधार पर ही अभ्यर्थियों के द्वारा पोस्ट के लिए वरीयता दिया जाता है|

SSC CGL Posts and Salary – नीचे दी गई सारणी में एसएससी सीजीएल परीक्षा के पोस्ट, सम्बंधित विभाग व मंत्रालय, पे लेवल व सैलरी की डिटेल को साझा किया गया है|

SSC CGL Posts and Salary with Pay-level
क्र.सं.पोस्ट का नामविभाग/मंत्रालयपे लेवलसैलरी
1.असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसरभारतीय ऑडिट & अकाउन्ट्स विभागआठ(8)47600-151100 रूपये
2.असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसरभारतीय ऑडिट & एकाउंट्स विभागआठ(8)47600-151100 रूपये
3.असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरकेन्द्रीय सचिवालय सेवासात(7)44900-142400 रूपये
4.असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरइंटेलिजेंस ब्यूरोसात(7)44900-142400 रूपये
5.असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरएएफएचक्यूसात(7)44900-142400 रूपये
6.असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसररेलवे मंत्रालय व विदेश मंत्रालयसात(7)44900-142400 रूपये
7.इनकम टैक्स इंस्पेक्टरकेन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)सात(7)44900-142400 रूपये
8.GST या सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टरकेन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)सात(7)44900-142400 रूपये
9.प्रेवेंटिव ऑफिसरकेन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)सात(7)44900-142400 रूपये
10.एग्जामिनरकेन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)सात(7)44900-142400 रूपये
11.इंस्पेक्टरडाक विभागसात(7)44900-142400 रूपये
12.असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसरराजस्व विभागसात(7)44900-142400 रूपये
13.इंस्पेक्टरसेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्ससात(7)44900-142400 रूपये
14.सब इंस्पेक्टरसेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशनछः(6)35400-112400 रूपये
15.असिस्टेंटमंत्रालय/विभागछः(6)35400- 112400 रूपये
16.असिस्टेंट सुपरिटेंडेंटकेन्द्रीय पासपोर्ट कार्यालयछः(6)35400- 112400 रूपये
17.जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसरसांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालयछः(6)35400- 112400 रूपये
18.स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टीगेटरभारत का रजिस्ट्रार जनरलछः(6)35400- 112400 रूपये
19.ऑडिटरCGA, CGDA, CAGपाँच(5)29200-92300 रूपये
20.अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंटअन्य मंत्रालय/विभागपाँच(5)29200-92300 रूपये
21.वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA)केंद्र सरकार के मंत्रालय व विभागचार(4)25500-81100 रूपये
22.टैक्स असिस्टेंटकेन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) व केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)चार(4)25500-81100 रूपये
23.अपर डिवीज़न क्लर्क्सभारत सरकार के मंत्रालय व विभागचार(4)25500-81100 रूपये
24.सब इंस्पेक्टरसेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशनचार(4)25500-81100 रूपये

SSC CGL Pay Band

SSC CGL Posts and Salary – SSC CGL की सैलरी को दो पे बैंड में बाँटा गया है तथा इसी आधार पर सैलरी दी जाती है| नीचे दी गई सारणी में पोस्ट्स की डिटेल व उनका वर्गीकरण दिया गया है|

क्र.सं.पोस्ट्स की डिटेलपोस्ट्स का वर्गीकरण
1नीचे दिए गए ग्रेड पे के आधार पर सेन्ट्रल सिविल पोस्ट: पे बैंड-2 में 9300-34800 पे स्केल में 5400 रूपये, 4800 रूपये, 4600 रूपये और 4200 रूपयेसमूह बी (Group B)
2नीचे दिए गए ग्रेड पे के आधार पर सेन्ट्रल सिविल पोस्ट: पे बैंड-1 में 5200-20200 पे स्केल में 2800 रूपये, 2400 रूपये, 2000 रूपये, 1900 और 1800 रूपयेसमूह सी (Group C)

SSC CGL Allowances

SSC CGL Posts and Salary – SSC CGL की पोस्ट्स में बेसिक सैलरी के साथ-साथ कई सारे भत्ते जैसे – महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, हाउस रेंट एलाउंस, चिकित्सा सुविधा आदि शामिल है|नीचे इन सभी भत्ताओं के बारे में डिटेल को साझा किया गया है|

SSC CGL Dearness Allowance (D.A.)

SSC CGL Posts and Salary – महंगाई के कारण कर्मचारियों की आर्थिक हैसियत में आई गिरावट को संतुलित या समायोजित करने के लिए सरकारों के द्वारा अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है। यह कर्मचारी की बेसिक सैलरी के एक निश्चित प्रतिशत में होता है। वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानि Dearness Allowances 42% है|

SSC CGL House Rent Allowance (H.R.A.)

SSC CGL Posts and Salary – एक घर किराए पर लेने से जुड़ी आवास लागत को कवर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को दिया जाने वाले वेतन को ही हाउस रेंट अलाउंस कहा जाता है। क्लास X, Y व Z शहरों के लिए हाउस रेल अलाउंस क्रमशः 5400, 3600 व 1800 रूपये/माह से कम नहीं हो सकता है| वर्तमान में क्लास X, Y व Z शहरों के लिए हाउस रेंट अलाउंस बेसिक सैलरी का क्रमशः 24%, 16% व 8% है|

SSC CGL Travel Allowance (TA)

SSC CGL Posts and Salary – SSC CGL के कर्मचारियों को मिलने वाला यात्रा भत्ता निम्न सारणी में शहरों के अनुसार दिया गया है|

SSC CGL Travel Allowances
शहरयात्रा भत्ता (रूपये में)
X (केवल 8 शहर)3600
Y (5 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर1800
Z (ग्रामीण क्षेत्र)1800

इस आर्टिकल में एसएससी सीजीएल की पोस्ट, उनका मंत्रालय/विभाग/संगठन, पे लेवल तथा सैलरी (SSC CGL Posts and Salary) से सम्बंधित जानकारी को साझा किया गया है| आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा|

SSC Official Website – Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!